WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION
सच्चाई और अच्छाई भी छिपती नहीं है। आपके इन गुणो का किसी और को अहसास हो या ना हो, आपके मन को इससे कितना सकून मिलता है, ये कोई और नहीं महसूस कर सकता। मान लो किसी दिन आप घर से चार रोटी लाए लंच के लिए और धूप में परेशान कोई गरीब भूखा प्यासा दिखा, आपने उनमें से दो रोटी और अपनी पानी की बोतल उसे दे दी, तो उसके चेहरे पर जो भाव होंगे, वो आपको खुशी के आंसू तक ला सकते हैं। आपके इस सुकार्य से भले ही आप पर कोई असर नहीं प़डा, लेकिन इसकी कीमत उस गरीब को पता है, जिसकी दुआएं न जाने आपके किस दिन काम आ जाएं।
बस विचार मन मे आया, लिख दिया। कहने का मतलब है कि अधिकार सबके पास है जीवन का भी भूख का भी, शिक्षा का भी न्याय का भी। लेकिन जो इससे वंचित रह जाते है उनको उनके अधिकार दिलाने में मदद करने के लिए बना है संगठन- WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION पाजिटिव सोच, सबका कल्याण, जरुरतमंदों की मदद, पीडितों को न्याय, वंचितो को सुविधाएं मिलें, इस उद्देश्य के साथ वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ओर्गेनाइजेसन कार्य कर रहा है। अब तक 15 देशों और 19 राज्यों तक पहुंचें है,सफर जारी है। आप भी साथ जुडें। इन्सानियत के लिए देश के लिए और समाज के लिए।
WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION से जुडने के लिए अपनी डिटेल्स वटसअप करें और यहां जुडने की औपचारिकताओं की जानकारी ले।
वटसअफ-7011490810-

COMMENTS